नयी दिल्ली , दिसंबर 04 -- दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके के मंगल पांडे सड़क पर लगातार जमा हो रहे कचरे की शिकायत पर संज्ञान लिया।
शहरी विकास मंत्री ने गुरुवार को नगर निगम के अधिकारियों को आदेश दिया कि रात के समय सिविल डिफेंस के जवानों को तैनात किया जाए ताकि कोई उस जगह पर अवैध रूप से कचरा न फेंके। उन्होंने हरि नगर विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों का निरीक्षण करने के बाद ये निर्देश दिए।
इलाके की जेजे क्लस्टर में रहने वाले लोगों ने शिकायत की थी कि कचरा साफ करने का कोई इंतज़ाम नहीं है। इस पर श्री सूद ने सफाई और स्वच्छता निरीक्षक और कर्मचारियों को लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि जो भी ज़िम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्री सूद ने अधिकारियों को यह भी कहा कि वे तुरंत उन्हें कचरा इकट्ठा करने के लिए लगाए गए नौ गाड़ियों के बारे में पूरी जानकारी दें, जिसमें उनके नंबर, ड्राइवरों के नाम और 'रूट प्लान' शामिल हों।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित