बैतूल, नवम्बर (वार्ता) बकाया वेतन और प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर आशा और आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ ने सोमवार को बैतूल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ ने तीन माह से रुके भुगतान और अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।
संघ की जिला अध्यक्ष किरण कालभोर ने बताया कि प्रदेशभर में आशा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक तीन माह से प्रोत्साहन राशि व वेतन से वंचित हैं, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों पर भी भुगतान नहीं हुआ, जिससे परिवारों की स्थिति बेहद कठिन बनी हुई है।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो 17 नवम्बर से जिला मुख्यालय पर 24 घंटे का धरना शुरू किया जाएगा। इसके बाद एनएचएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन 'हल्ला बोल' आंदोलन भी किया जाएगा।
मुख्य मांगों में बकाया वेतन का तत्काल भुगतान, केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई 1500 रुपये की राशि का एरियर सहित भुगतान, हर माह की 5 तारीख तक नियमित वेतन, तथा दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में आर्थिक सहायता देने की मांग शामिल है। संघ ने स्वास्थ्य विभाग पर भुगतान में लापरवाही बरतने और तकनीकी कारणों का बहाना बनाकर देरी करने का आरोप लगाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित