बहराइच , जनवरी 04 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के मोतीपुर इलाके में आवारा कुत्तों ने रविवार को दो मासूमों समेत तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया । लोगों के लाठी डंडे लेकर दौड़ने पर सभी की जान बच सकी तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से कुर्तों को पकड़ने की मांग की है ।
सूत्रों के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र में स्थित जुगुनिया ग्राम में घर के बाहर खेल रही तीन साल की मासूम महक पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया । चीख सुनकर परिजन व ग्रामीण डंडे लेकर दौड़े जिसके बाद उसकी जान बच सकी । लेकिन इसी दौरान कुत्तों ने ग्राम में ही चार साल के कुलदीप व रामराज उम्र 50 वर्ष पर भी हमला कर दिया । हमले में मासूम महक गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजन उसे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वही दो अन्य का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने प्रशाशन से इन आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित