अमृतसर , जनवरी 20 -- उच्चतम न्यायालय द्वारा आवारा कुत्तों के प्रबंधन एवं जन-सुरक्षा से संबंधित जारी निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार नगर निगम अमृतसर के अतिरिक्त आयुक्त सुरिंदर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। अतिरिक्त आयुक्त ने सभी शहरी स्थानीय निकायों को आवारा कुत्तों के लिए निर्धारित फीडिंग प्वाइंट्स/ ज़ोन चिह्नित करने के लिए सभी स्वास्थ्य विभाग एवं फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों एवं वार्डों में गहन निरीक्षण कर उपयुक्त फीडिंग प्वाइंट्स की पहचान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन स्थानों का चयन करते समय जन-सुरक्षा, स्वच्छता, बच्चों और आम नागरिकों की सुविधा तथा स्थानीय निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इन सभी पहलुओं को प्राथमिकता दी जाये।

श्री सिंह ने निर्देश दिये कि फीडिंग प्वाइंट्स की पहचान एवं अंतिमकरण की प्रक्रिया सात दिनों के भीतर पूर्ण की जाये। साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इस विषय की अगली समीक्षा बैठक बुधवार को आयोजित की जाएगी, जिसमें अब तक की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

बैठक में यह भी जानकारी दी गयी कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए आवारा कुत्तों से संबंधित शिकायतों एवं सूचनाओं के लिए एक टोल-फ्री नंबर बहुत शीघ्र जारी किया जाएगा, जिसे व्यापक रूप से प्रचारित किया जाएगा।अतिरिक्त आयुक्त ने दोहराया कि नगर निगम अमृतसर पशु कल्याण एवं जन-सुरक्षा के बीच संतुलन बनाये रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है, तथा उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित