नयी दिल्ली , दिसम्बर 02 -- कांग्रेस आलाकमान ने असम में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को यहां प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई जिसमें मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस गौरव गोगोई, पार्टी के असम के प्रभारी जितेंद्र सिंह, विधायक दल के नेता देबब्रत सैकिया के साथ ही पार्टी के प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
सूत्रों ने बताया कि असम में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया को देखते हुए यह बैठक विशेष रूप से बुलाई गई जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने का संदेश देने पर बल दिया गया। बैठक में चुनाव तैयारियों तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित