नयी दिल्ली , दिसम्बर 31 -- सेना के दिल्ली छावनी स्थित रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के नेत्र विज्ञान विभाग ने भारतीय चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए देश की पहली 3 डी फ्लेक्स एक्वस एंजियोग्राफी विद आईस्टेंट प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह सर्जरी उन्नत इमेजिंग तकनीक को न्यूनतम इनवेसिव ग्लूकोमा सर्जरी के साथ संयोजित कर की गई है।
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि नए स्टैंड-माउंटेड स्पेक्ट्रालिस सिस्टम और अत्याधुनिक 3डी ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप की सहायता से की गई यह उन्नत प्रक्रिया सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं को वैश्विक नेत्र देखभाल के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में स्थापित करती है।
अपरिवर्तनीय अंधत्व के प्रमुख कारणों में से एक ग्लूकोमा लंबे समय से चिकित्सकों के लिए चुनौती बना हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित