हरिद्वार , नवंबर 05 -- उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष पर बुधवार को वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटनकिया। प्रतियोगिता में प्रदेश की 14 टीमें भाग ले रही हैं।
इस मौके पर श्रीमती आर्या ने खिलाड़ियों से देश को खेल महाशक्ति बनाने का लक्ष्य तय करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खेल संस्कृति तेजी से विकसित हो रही है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने नगद इनाम राशि, सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण तथा आउट ऑफ टर्न जॉब की व्यवस्था लागू की है।
उन्होंने खिलाड़ियों से 2036 ओलंपिक के लिए अभी से तैयारी शुरू करने का आह्वान किया। इस मौके पर पारंपरिक खेल पिट्ठू का प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किया गया।
श्रीमती आर्या ने रोशनाबाद खेल परिसर के मल्टीपरपज योगस्थली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हेमलता कोहली मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का उद्घाटन भी किया और खिलाड़ियों से सरकारी खेल सुविधाओं का नियमित रूप से उपयोग करने की अपील की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित