नयी दिल्ली , दिसंबर 15 -- एग्रोटेक कंपनी आर्याडॉटएजी का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान 39 प्रतिशत बढ़कर 32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में कंपनी ने 23 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
कंपनी ने सोमवार को वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि छमाही के दौरान उसका राजस्व 28 प्रतिशत बढ़कर 451 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी किसानों को अनाजों के भंडारण की सुविधा प्रदान करती है। साथ ही वह उन्हें ऋण भी उपलब्ध कराती है। इसके अलावा, उपग्रह से फसलों की निगरानी और खेती संबंधी सलाह देने के कारोबार में भी है।
कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसकी भंडारण सुविधा में आने वाले अनाज की मात्रा पहली छमाही में 40 प्रतिशत बढ़ी है। फिनटेक कारोबार 50 प्रतिशत बढ़कर 1,301 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह पिछले साल इसी अवधि में 869 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, दिये गये कर्ज में सालाना आधार पर 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 987 करोड़ रुपये हो गया है। कॉमर्स कारोबार सितंबर में 330 करोड़ रुपये और छमाही में 2,438 करोड़ रुपये रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित