श्रीनगर , जनवरी 10 -- भारतीय सेना के उत्तरी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने एक मजबूत इंटेलिजेंस ग्रिड और सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और किसी भी उभरते खतरे का प्रभावी और समय पर मुकाबला करने के लिए मजबूत समन्वय की जरूरत पर बल दिया।
लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने यह बात नियंत्रण रेखा (एलओसी) और उत्तरी कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में तैनात फॉरवर्ड फॉर्मेशन और इकाईयों के दौरे के दौरान मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए कही।
सेना ने बताया कि श्री शर्मा को दौरे के दौरान मौजूद अधिकारियों ने घुसपैठ रोधी ग्रिड, ऑपरेशनल तैयारियों और अंदरूनी इलाकों में ऑपरेशनल स्पेस पर हावी होने के लिए किए गए सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित