आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक नीति नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की मूल भावना है - बिरलाकोटा , अक्टूबर 25 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक नीति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की मूल भावना है।

श्री बिरला ने शुक्रवार को राजस्थान में कोटा में आयोजित आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन आदर्श हर युग में समाज को प्रेरणा देते हैं। यह पर्वों और उत्सवों का समय हमें एकता, विश्वास और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ देशवासी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जुटे हैं। हर नागरिक को अपने जीवन में स्वदेशी को अपनाना चाहिए। स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन, उपयोग और सम्मान ही आत्मनिर्भर भारत की नींव है। श्री बिरला ने कहा कि यह केवल आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्र के आत्मसम्मान से जुड़ा संकल्प है। जब किसान, मजदूर, व्यापारी और युवा मिलकर काम करते हैं, तभी देश में सकारात्मक बदलाव आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित