मुंबई , नवंबर 02 -- घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह रही गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में घरेलू अर्थव्यवस्था के आंकड़े और वैश्विक कारक बाजार को दिशा देंगे।
आने वाले सप्ताह में विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े जारी होने हैं। इसके अलावा, अक्टूबर के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और वाहनों की बिक्री से शनिवार को आये आंकड़ों का असर भी सोमवार को बाजार खुलने पर दिखेगा।
वैश्विक स्तर पर भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता अब भी अटकी हुई है। साथ ही भू-राजनैतिक स्थिति में भी तनाव बना हुआ है। इसका असर भी शेयर बाजारों पर दिखेगा।
बीते सप्ताह सोमवार और बुधवार को बाजार में तेजी रही जबकि शेष तीन दिन गिरावट देखी गयी। बीएसई का सेंसेक्स सप्ताह के दौरान 0.32 प्रतिशत टूटकर सप्ताहांत पर 83,938.71 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 0.28 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट में 25,722.10 अंक पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान बुधवार को दोनों प्रमुख सूचकांक अबतक की ऐतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुए थे।
मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली रहने से एनएसई का निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 1.61 प्रतिशत चढ़कर शुक्रवार को 17,006.30 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप-100 सूचकांक भी 0.70 अंक पर आ गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित