वाराणसी, सितंबर 28 -- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के क्षेत्र में केंद्र सरकार व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है और इससे जुड़कर हर क्षेत्र, आर्थिक, सामाजिक के साथ वैश्विक स्तर पर विकास होगा। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में एमएसएमई योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा युवाओं और महिलाओं को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 'एमएसएमई सेवा पर्व-2025' का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ रविवार को श्री मांझी और राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया। इस अवसर पर 28 से 30 सितंबर तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी-सह-बिक्री का भी आयोजन किया गया है, जिसमें स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित और बिक्री के लिए प्रस्तुत किया गया है। कार्यक्रम में एमएसएमई योजनाओं के 1,500 से अधिक लाभार्थी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित