अयोध्या , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश में अयोध्या के आलोक सिंह गोलीकांड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और होटल व्यवसायी अनूप गुप्ता ने पूर्व पार्षद प्रतिनिधि आलोक सिंह पर लगाए गए आरोप के बाद गोलीकांड के मुख्य आरोपी मोहित पांडेय के पिता मधुसूदन पांडेय ने भी श्री सिंह पर बेटों को प्रताड़ित करने और भूमाफिया होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि उनके बेटे मोहित को लंबे समय से आलोक सिंह परेशान कर रहा था। कई बार वह उनके घर आकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।
अयोध्या के लवकुश नगर रामघाट निवासी मधुसूदन ने कहा कि आलोक सिंह ने उनके छोटे बेटे धर्मवीर पांडेय को बालू घाट पर पीटा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ था और उस घटना की एफआईआर अयोध्या कोतवाली में दर्ज है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित