पन्ना , अक्टूबर 23 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें थाना प्रभारी व एक आरक्षक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

बताया गया है कि कल शाम की इस घटना में थाना प्रभारी को कुल्हाड़ी लगी है, जिन्हें इलाज के लिए सतना रेफर किया गया है। वारदात बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम धर्मपुर की है।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू को जैसे ही घटना की जानकारी लगी, वे जिला मुख्यालय से भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचीं। वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपियों को शीघ्र पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित