नोएडा , अक्टूबर 08 -- उत्तर प्रदेश में नोएडा सेक्टर 121 स्थिति गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाले एक दंपति से विवाद के पश्चात आरोपी व्यक्ति ने दबाव बनाकर पांच लाख की फिरौती मांगी। आरोपी ने फिरौती मांगने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची थी।

सूत्रों के अनुसार चौखंडी गांव में रहने वाले दम्पति से एक व्यक्ति का किसी बात पर विवाद हो गया जिसके बाद उस व्यक्ति ने दंपति पर दबाव डालकर पांच लाख रुपए की मांग की। पीड़ित दंपति द्वारा पैसे न देने पर आरोपी शख्स ने जान से मारने की धमकी देते हुए दंपति को झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी।

इस समूचे प्रकरण और विवाद के दौरान पीड़ित दंपति द्वारा पैसे न देने से इनकार करने पर विवादित आरोपी अपने घर से स्वयं गायब हो गया नोएडा शहर से बाहर दूसरे जनपद मथुरा में जाकर रहने लगा।

जहां से आरोपी ने अपहरण का झूठा ड्रामा रचकर दंपति को डरा-धमकाकर पांच लाख रुपए की उगाही करने का प्रयास किया और अपने झूठे अपहरण की साजिश के बारे में अपनी पत्नी को यह कहकर भ्रमित किया कि उसका अपहरण उन पति पत्नी द्वारा करवाया गया है जिनसे उसने फिरौती की रकम की मांग की थी।

जिसके बाद पीड़ित दंपति द्वारा नोएडा फेज थर्ड थाना पर शिकायत दी और पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता से आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। जिससे पुलिस ने पूछताछ कर बताया कि उसने दंपति को फंसाने के उद्देश्य से खुद ही अपने अपहरण का नाटक रचा और अपनी पत्नी के व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर यह दर्शाया कि उसे गढ़ी चौखंडी के रहने वाले दंपति के कहने पर अपहरणकर्ताओं ने पकड़ लिया है और छुड़ाने के एवज में पांच लाख रुपए की मांग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित