जयपुर , नवम्बर 25 -- राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आसीसीआई) एवं डायरेक्टरेट जनरल ऑफ टैक्सपेयर सर्विसेज़ (डीजीटीएस) अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को यहां 'जीएसटी करदाता शिक्षा एवं जन जागरूकता कार्यक्रम' का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आरसीसीआई के अध्यक्ष डाॅ के एल. जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों, उद्योगों, पेशेवरों तथा करदाताओं को जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों, नीतिगत बदलावों तथा अनुपालन प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारियों, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों, कर सलाहकारों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स तथा उद्यमियों ने भाग लिया।

डाॅ जैन ने कहा कि राजस्थान चैंबर अपने स्थापना काल से ही प्रदेश में व्यापार, वाणिज्य, उद्योग एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सतत कार्यरत रहा है। कर संबंधी जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम चैंबर की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बदलते कर ढांचे एवं नीतिगत सुधारों को समझने के लिए ऐसे आयोजन व्यवसायिक समुदाय के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंंने कहा कि जीएसटी अनुपालन से जुड़े मुद्दे, रिफंड प्रक्रिया, आईटीसी से संबंधित कठिनाइयां तथा तकनीकी पहलुओं को समझने के लिए ऐसे संवादात्मक कार्यक्रम बेहद आवश्यक हैं। हम डीजीटीएस के साथ मिलकर भविष्य में भी इस प्रकार के और प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे, जिससे राजस्थान का व्यापार समुदाय और अधिक सशक्त हो सके तथा भविष्य में विभिन्न विषयों पर शिक्षण, प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कार्यक्रमों का दायरा और व्यापक किया जाएगा। उन्होंने कर प्रशासन और व्यापार समुदाय के बीच सतत संवाद, पारदर्शिता, और सहयोगात्मक व्यवस्था की भी आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने बताया कि डीजीटीएस करदाता शिक्षा, जागरूकता, अनुपालन सहायता, शिकायत निवारण तथा उद्योग-प्रशासन संवाद को सुदृढ़ करने के लिए देशभर में विविध कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और परामर्श सत्रों का आयोजन करता है। साथ ही करदाताओं से प्राप्त सुझावों एवं फीडबैक के आधार पर नीतिगत सुधारों की अनुशंसा कर जीएसटी प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सत्र उपरांत उपस्थित सदस्यों के प्रश्नों के प्रभावी उत्तर प्रदान किये गये।

कार्यक्रम में राजस्थान चैंबर के सदस्य, विभिन्न व्यापार एवं औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कर सलाहकार एवं उद्यमीगण बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस सत्र के साथ ही ट्रेड प्रमोशन कौंसिल ऑफ़ इंडिया (टीपीसीआई) के सहायक निदेशक हिमांशु द्विवेदी ने इंडस मैन्युफैक्चरिंग एक्स्पो- 2026 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मेगा एक्सपो आगामी छह से आठ जनवरी को नयी दिल्ली में आयोजित किया जायेगा जो खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और संभावित निवेश अवसरों का देश का सबसे बड़ा मंच है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित