जयपुर , अक्टूबर 17 -- राजस्थान में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) तदर्थ समिति के संयोजक डी डी कुमावत ने राजस्थान क्रिकेट के सीनियर चयनकर्ता समिति के सदस्य विलास जोशी, कुलदीप सिंह और विजेंद्र यादव को दुर्व्यवहार, लापरवाही एवं पक्षपात के आरोपों के चलते उनके पदों से निलम्बित करके नयी चयन समिति का गठन किया है।

आरसीए के मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि आरसीए मेंटोर पंकज सिंह एवं राजस्थान जूनियर चयनकर्ताओं को कुलदीप सिंह के पुत्र को खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में लगातार खिलाने के लिये धमकाने, विलास जोशी को राजस्थान टीम के चयनकर्ता के पद पर रहते हुए मैचों के दौरान मैदान से गायब रहकर अपनी चयनकर्ता की जिम्मेदारी नहीं निभाने और विजेंद्र यादव द्वारा पुत्र की क्रिकेट ड्रेस निर्माण कम्पनी को आरसीए की विभिन्न आयुवर्ग की टीमों के कपडे उपलब्ध कराने का टेंडर दिलाने के लिये आरसीए स्टाफ एवं प्रबंधन पर दबाव बनाने की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्थान सीनियर चयन कमेटी के तीनों सदस्य चयकर्ताओं को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान तदर्थ समिति ने राजस्थान की चयन समितियों के गठन से पूर्व ही इन सभी संभावित चयनकर्ताओं को यह अवगत करा दिया था की चयनकर्ता के तौर पर न तो वे अपने निकट सम्बन्धी के बिना उचित प्रदर्शन के टीम में चयन के लिये दबाव बनायेगे , न ही कोई अनियमितता करेंगे। इसके अलावा न ही वे किसी भी तरह के व्यवसाहिक टेंडर या अन्य हितों में शामिल रहेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि श्री कुमावत ने इसके साथ ही शेष सत्र के लिये नयी सीनियर चयन समिति का गठन किया है। इसके अनुसार राहुल कांवट को चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि सूर्यवीर सिंह, शमशेर सिंह, अनिल परमार और ज़ाकिर हुसैन सदस्य बनाये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित