मुंबई , नवंबर 19 -- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विदेशी मुद्रा विनिमय के सात प्लेटफॉर्म को अनाधिकृत की सूची में डाल दिया है।
केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बताया कि उसने स्टारनेटएफएक्स.कॉम, कैपप्लेस.कॉम, मिरॉक्स.कॉम, फ्यूजनमार्केट्स.कॉम, ट्राइव.कॉम, एनएक्सजीमार्केट्स.कॉम और नॉर्डएफएक्स.कॉम को अनाधिकृत विदेशी मुद्रा विनिमय प्लेटफॉर्म की सूची में डाल दिया है। इसका मतलब है कि ये आरबीआई से मान्यता के बिना विदेशी मुद्रा विनिमय का कारोबार कर रहे हैं। इससे आम लोगों की वित्तीय सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।
इन सात नये प्लेटफॉर्मों के शामिल होने के बाद अब देश में अनाधिकृत तौर पर विदेशी मुद्रा विनिमय का कारोबार करने वाले प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़कर 95 हो गयी है। यह पूरी सूची रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित