मुंबई , दिसंबर 08 -- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले सप्ताह घोषित डॉलर/रुपया स्वैप बोली का विवरण सोमवार को जारी किया।

केंद्रीय बैंक ने बताया कि बोली 16 दिसंबर को सुबह 10.30 से 11.30 तक लगायी जा सकेगी। इसके तहत वाणिज्यिक बैंक आरबीआई को डॉलर बेचेंगे और तीन साल बाद एक प्रीमियम दर पर वह उन्हें वापस कर दिया जायेगा। जो बैंक बाद में जितना ज्यादा प्रीमियम देने की पेशकश करेगा उसकी बोली को पहले शामिल किया जायेगा।

पहले चरण में 18 दिसंबर 2025 को वाणिज्यिक बैंक आरबीआई के नेस्ट्रो खाते में डॉलर देंगे। बदले में आरबीआई उनके चालू खाते में रुपया जमा करा देगा। दूसरे चरण के तहत 18 दिसंबर 2026 वे प्रीमियम दर पर पैसे देकर डॉलर वापस लेंगे।

केंद्रीय बैंक ने कुल पांच अरब डॉलर के स्वैप का प्रस्ताव किया है। वाणिज्यिक बैंक कम से कम एक करोड़ डॉलर के लिए बोली लगायेंगे। उससे ऊपर 10 लाख के गुणक में मात्रा बढ़ाने का विकल्प होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित