अहमदाबाद , जनवरी 04 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) अहमदाबाद ने ऑटो चालकों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर रविवार को छह ऑटो जप्त कर लिए गए।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि आज रेलवे सुरक्षा बल, अहमदाबाद द्वारा विशेष अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान कुल छह ऑटो चालकों के ऑटो जप्त किए गए तथा संबंधित ऑटो चालकों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं निर्धारित मानकों से अधिक किराया वसूलने संबंधी शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल, अहमदाबाद द्वारा समय-समय पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित