श्रीगंगानगर , जनवरी 04 -- भारतीय सिनेमा के संगीत जगत में अपनी अनोखी धुनों और दिलकश रागों के लिए मशहूर प्रख्यात संगीतकार राहुल देव बर्मन(पंचम दा) की 32वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान में श्रीगंगानगर में आरडी बर्मन फैंस क्लब ने एक भावपूर्ण और संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम स्थानीय सुखाड़ियानगर मार्ग पर स्थित एक होटल में रविवार शाम संपन्न हुआ, जिसमें संगीत प्रेमियों ने पंचम दा की यादों को ताजा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। क्लब के सदस्यों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके और आरडी बर्मन के चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
क्लब के सभी पदाधिकारियों और आमंत्रित अतिथियों ने आरडी बर्मन द्वारा दिए गए संगीत की मुक्तकंठ से सराहना की। प्रशसंकों ने कहा कि भले ही पंचम दा शारीरिक रूप से इस दुनिया से 32 वर्ष पहले विदा हो चुके हों, लेकिन उनका संगीत अब भी लोगों के दिलों में अमर है और हमेशा जीवित रहेगा। कोई भी संगीत प्रेमी उन्हें कभी भुला नहीं सकता।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित