भोपाल , नवम्बर 21 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के कुलपति प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उनके त्यागपत्र को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

राज्यपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति होने तक इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स संकायाध्यक्ष प्रोफेसर एस. सी. चौबे को कार्यवाहक कुलपति का दायित्व सौंपा गया है। राज्यपाल ने यह नियुक्ति आरजीपीवी अधिनियम 1998 के प्रावधानों के तहत की है। आदेश जारी होते ही प्रो. चौबे को विश्वविद्यालय का अंतरिम प्रभार संभालने के निर्देश दे दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित