जयपुर , नवंबर 07 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आज जब देश राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मना रहा है, यह दुखद है कि राज्य में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के तहत इस गंभीर बीमारी से इलाज पाने वाले मरीजों का अमूल्य समय कागजी औपचारिकताओं में बर्बाद हो रहा है। श्री गहलोत ने शुक्रवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की यह लापरवाही दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं निंदनीय भी है।
उन्होंने कहा कि यह सभी जानते हैं कि कैंसर में समय पर इलाज मिलना बेहद आवश्यक है। आरजीएचएस की भावना यह थी कि सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएं, लेकिन लगता है कि अब वर्तमान में यह मरीजों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित