बारां, सितंबर 28 -- राजस्थान में बारां के शहीद राजमल मीणा राजकीय जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) कार्मिकों को जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक दवाईयां नहीं लिख रहे हैं , जिसके कारण कार्मिक और सेवानिवृत्त कर्मचारी भटकने को विवश हैं।
सूत्रों ने रविवार को बताया कि राजकीय जिला अस्पताल में शनिवार को जब दवा लिखवाने के लिए इस तरह भटकते लोगों की नाराजगी सामने आने पर पता चला कि इससे संबंधित डाक्टर उपलब्ध नहीं हो रहे। जो चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़े प्रोफेसर अथवा प्रशिक्षु चिकित्सक थे, वे आरजीएचएस से संबंधित मरीजों की दवाईयां लिखने को तैयार नहीं थे।
राजकीय चिकित्सालय के प्रधान चिकित्साधिकारी (पीएमओ) डा. नरेंद्र मेघवाल के पास पूरा मामला पहुंचने के बाद उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायतें उन्हें भी मिली हैं, इसके लिए चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य को लिखा जा चुका हैं कि चिकित्सक मरीज को दवा क्यों नहीं लिख सकता।
पीएमओ ने शनिवार को कुछ आरजीएचएस रोगियों को दवा लिखने के लिए चिकित्सालय में पदस्थ डा. सतीश अग्रवाल की वैकल्पिक व्यवस्था करवा कर लोगों का गुस्सा शांत करवाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित