भरतपुर , दिसम्बर 19 -- राजस्थान में कर्मचारियों की राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के में अनियमितता के मामले उजागर होने के बाद शुक्रवार को भरतपुर में चार महिला कार्मिकों सहित सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद की ओर से सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित किये जाने के आदेश जारी करने के बाद भरतपुर जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में महिला पुलिसकर्मी अंजू, सत्यवती, मिथलेश और योगेश कुमारी के साथ ही प्रहलाद, जितेंद्र एवं मनोज बताये गए है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि निलंबित सभी पुलिसकर्मियों पर आरजीएचएस में हुई अनियमितता में भूमिका निभाने का आरोप है। मामले की विस्तृत और निष्पक्ष जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम गोपाल को सौंपी गई है। जांच के दौरान दस्तावेजों, लेन-देन और संबंधित व्यक्तियों की भूमिका को भी खंगाला जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित