श्रीनगर , अक्टूबर 30 -- पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद लोन ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह भर्ती और आरक्षण से जुड़ी बुनियादी जानकारी साझा करने से जानबूझकर बचने का प्रयास कर रही है।

श्री लोन ने अपने बयान में कहा कि आरक्षण से संबंधित उनके प्रश्नों को किसी अन्य सदस्य के प्रश्न के साथ जोड़ दिया गया, जबकि विषयवस्तु में कोई समानता नहीं थी। उन्होंने कहा, "मैंने आरक्षण के बारे में दो प्रश्न प्रस्तुत किए थे। दोनों या कम से कम एक को एक अन्य माननीय सदस्य के प्रश्न के साथ जोड़ दिया गया है। मैं समझ नहीं पा रहा हूँ। विषयवस्तु के संदर्भ में कोई समानता नहीं है।"उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हर प्रयास में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए भर्ती और आरक्षण के आंकड़ों को सार्वजनिक करने में प्रशासन की अनिच्छा पर सवाल उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित