बीजापुर , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ के बीजापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर व्यापक गृह संपर्क अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 1 नवंबर से चल रहा है और दिसंबर तक जारी रहेगा। जिले के 23 मंडलों के स्वयंसेवक हर गांव और हर हिंदू परिवार तक पहुंचकर संघ की 100 वर्ष की यात्रा, कार्यों और भविष्य के संकल्पों से लोगों को अवगत करा रहे हैं। स्वयंसेवक विभिन्न टोला-बस्तियों में जाकर संगठन के सरोकार, मूल विचार और समाज उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों को सरल भाषा में समझा रहे हैं।

शुक्रवार को संघ के जिला सह संघचालक भूपति नक्का की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, स्वयंसेवक संतोष गोरला, नरेश, सुधाकर तोंगर, मिथलेश, आदित्य मिश्रा, मनोज, नागेश वड़े, रमेश कुमार माझी, सुखराम, जीवन साहू, संतराम नेताम, मिथलेश लंबाड़ी, राजेंद्र राणा, साहनी, गोपेश नेताम, नानमद्री, अंशु, शिवकुमार यादव, आशीष, संतु कश्यप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस अभियान में जुटे हुए हैं। स्वयंसेवक घरों में जाकर परिवारों को भारत माता की तस्वीर निःशुल्क भेंट कर रहे हैं। साथ ही "पांच प्रमुख परिवर्तन"- पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्व आधारित जीवन एवं नागरिक कर्तव्य बोध- पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। अभियान के दौरान संघ के साहित्य का भी वितरण किया जा रहा है, जिसमें 15 रुपये मूल्य की पुस्तक इच्छुक लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है।

शताब्दी वर्ष के अंतर्गत बीजापुर में अक्टूबर माह में विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया था, जिसे ऐतिहासिक बताया जा रहा है। अब सभी 23 मंडलों और उनकी 562 बस्तियों में दिसंबर माह में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। जिला सह संघचालक भूपति नक्का ने बताया कि इन सम्मेलनों का उद्देश्य समाज को संगठित करना, विभिन्न वर्गों के लोगों को एक मंच पर लाना और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों में साधु-संत, समाज प्रमुख, और विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन शामिल होकर मार्गदर्शन देंगे।

अभियान के अंतर्गत जनवरी में 4 स्थानों पर युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवाओं की समस्याओं, रोजगार, व्यक्तित्व निर्माण और सामाजिक सहभागिता पर चर्चा होगी। मार्च में प्रमुख जन गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें किसान, व्यापारी, वकील और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

जिला सह संघचालक भूपति नक्का ने बताया कि गृह संपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के हर हिंदू परिवार तक पहुंचना और समाज में एकजुटता को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सर्व समाज की सहभागिता के साथ संगठन के विस्तार और शाखाओं की संख्या बढ़ाने का संकल्प लिया गया है। अभियान शताब्दी वर्ष के दौरान निरंतर सामाजिक, सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आगे बढ़ता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित