सतना , अक्टूबर 03 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शनिवार 4 अक्टूबर को सतना जिले के मैहर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ. भागवत सबसे पहले मैहर पहुंचकर मां शारदा देवी के दरबार में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे ग्राम पतौरा जाएंगे, जहां प्रांत प्रचारक ब्रजकांत के निवास पर कुछ समय के लिए अल्प विश्राम करेंगे।
तदुपरांत उनका सतना आगमन होगा, जहां वे सरस्वती आवासीय विद्यापीठ में ठहरेंगे। रविवार को वे जिले के अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
उनकी यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि डॉ. भागवत की सुरक्षा में सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित