रायसेन , अक्टूबर 04 -- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि संस्था का अभी तक पंजीयन ही नहीं हुआ है तो ऐसे में उसे मिलने वाली फंडिंग भी अनैतिक है।
शुक्रवार देर शाम रायसेन जिले के मेहगांव स्थित बालाजी धाम मंदिर में माथा टेक कर श्री सिंह ने श्री हनुमान की आराधना की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने के मामले पर कहा कि आरएसएस कोई पंजीकृत संस्था नहीं है, इसलिए संस्था को मिलने वाले चंदे की फंडिंग भी अवैध व अनैतिक है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने के बयान का समर्थन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जब किसी संस्था का पंजीयन ही नहीं है तो उस पर प्रतिबंध कैसे ना लगाया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित