नयी दिल्ली , अक्टूबर 02 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर संघ की प्रशंसा की और कहा कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में असंख्य स्वयंसेवकों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया।
श्री मोदी ने आरएसएस की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "आज से 100 साल पहले विजयादशमी के दिन ही समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। लंबे कालखंड के दौरान असंख्य स्वयंसेवकों ने इस संकल्प को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इसे लेकर मैंने अपने विचारों को शब्दों में ढालने का प्रयास किया है.।"इसके साथ ही उन्होंने सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत द्वारा विजयादशमी के मौके पर नागपुर में आयोजित समारोह में दिये संबोधन की भी सराहना की। उन्होंने डॉ. भागवत के संबोधन का उल्लेख करते हुए राष्ट्र निर्माण में संघ की महत्वपूर्ण भूमिका और भारत के सभ्यतागत मूल्यों के पोषण के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता का उल्लेख किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित