नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में जारी किये गये विशेष सिक्के को सरकार ने कोलकाता मिनट से मंगवाया था।
इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा,"राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार ने सेवा, एकता और समर्पण की एक शताब्दी को सम्मानित करते हुए विशेष स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी किए हैं। ये विशेष स्मारक सिक्के कोलकाता मिंट के माध्यम से एचटीटीपीएस://इंडियाजीओवीटीमिनट.इन/एचआई/प्रोडक्ट-कटेगरी/कोलकाता-मिनट/ पर ऑनलाइन ऑर्डर किए जा सकते हैं, जबकि स्मारक डाक टिकट पूरे भारत में स्थित फिलेटली ब्यूरो में उपलब्ध हैं।"गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरएसएस की शताब्दी वर्ष के अवसर पर दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में आयोजित समारोह में एक अक्टूबर (बुधवार) को विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया डाक टिकट और 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित