देहरादून , अक्टूबर 15 -- उत्तराखंड के देहरादून में बुधवार को तिलक रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस बल ने बिंदाल पुल के पास अवरोधक लगाकर रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरएसएस और भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सौरभ ममगाई के नेतृत्व में कार्यकर्ता बिंदाल चौक पर एकत्रित हुए, उसके बाद जैसे ही कार्यकर्ता आरएसएस कार्यालय कूच करने के लिए आगे बढ़े तभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बिंदाल चौक पर गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें पुलिस लाइन ले जाकर कुछ देर बाद छोड़ दिया गया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सौरभ ने कहा उन्होंने यह विरोध प्रदर्शन केरल में युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर किया है। जिन्होंने संघ के नेताओं पर निरंतर किये जा रहे यौन उत्पीड़न का आरोप लगाये और परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। युवा कांग्रेस ने आरएसएस के खिलाफ उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित