जयपुर , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (आरएलएसए) ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को जंजीरों में बंधे दिखाये गये वायरल वीडियाे पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को जांच करने के निर्देश दिये हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को ज़ंजीरों में बँधे हुए देखा गया। वीडियो के सामने आने के बाद आरएलएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कदम उठाया है।
आरएलएसए ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारी और सामाजिक न्याय विभाग को शीघ्र पूरी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश देते हुए कहा है कि रिपोर्ट में वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान, उनकी वर्तमान स्थिति, परिवार की जानकारी और उनकी देखभाल एवं पुनर्वास की स्थिति शामिल होनी चाहिए। आरएसएलए ने कहा कि आवश्यक हुआ तो प्रभावित व्यक्तियों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय देखभाल, पुनर्वास एवं कानूनी-सामाजिक सहायता उपलब्ध कराने की पहल की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित