नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- दिल्ली के प्रतिष्ठित राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां मरीज के तीमारदारों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ मारपीट भी की।

इस घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 121, 132 और 221 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित डॉक्टर विजय प्रकाश नोडिया आरएमएल अस्पताल में कार्यरत हैं और नर्सिंग होम बिल्डिंग में रहते हैं। घटना 2 अक्टूबर की रात की है, जब डॉक्टर नोडिया ईसीएस पहली मंजिल पर सैंपल कलेक्शन का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अस्पताल में भर्ती नादरा बेगम के रिश्तेदार वहां पहुंचे और डॉक्टर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया, तो तीमारदारों ने उनके साथ हाथापाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित