मुंबई , अक्टूबर 21 -- शेयर बाजार बीएसई ने आरआरपी सेमीकंडक्टर्स (प्रतिभूति कोड 504346) के कारोबार में हाल में अत्यधिक उतार-चढ़ाव की जांच के बाद इस प्रतिभूति पर निगरानी बढ़ाते हुए शेयर की खरीद के बाद उसी दिन बिक्री पर रोक सहित कुछ सीमाएं लगा दी है।
कंपनी ने हाल में स्पष्टीकरण दिया था कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से उसका कोई संबंध नहीं है।
बीएसई ने अपने उच्चतर सतर्कता उपायों (ईएसएम) के तहत निवेशकों को सावधान करते हुए मंगलवार को जारी सूचना में कहा है कि इस शेयर में खरीद-बिक्री के हर सौदे (टी प्लस टी) को नियमित तरीके से निपटाना होगा और उनमें कीमत का उतार-चढ़ाव दो प्रतिशत के दायरे में सीमित होना चाहिये।
बाजार ने इस शेयर पर मार्जिन राशि 100 प्रतिशत रखे जाने का निर्देश दिया है।
बीएसई ने सूचना में आरआरपी सेमीकंडक्टर्स की ओर से हाल में जारी एक स्पष्टीकरण का उल्लेख किया है जिसमें उसने कहा था कि उसका न तो प्रख्यात पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से कोई संबंध है और न ही महाराष्ट्र सरकार ने कंपनी को कोई जमीन आवंटित की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित