अंबिकापुर , नवंबर 19 -- छत्तीसगढ़ में राजस्व निरीक्षक (आरआई) परीक्षा पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण संगठन ने बुधवार तड़के अंबिकापुर में चार अधिकारियों के आवासों पर एक साथ छापे मारने की कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में ईओडब्ल्यू की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित चार आरआई के निवासों पर एक साथ दबिश दी और कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया। यह कदम मामले की जांच को नए मोड़ पर ले जाने वाला माना जा रहा है। सन 2024 में यह परीक्षा आयोजित की गयी थी।
आर्थिक अपराध शाखा के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छापे जिन अधिकारियों के घरों पर पड़े, उनमें महुआपारा निवासी आरआई गौरीशंकर, फुंदुर्दिहारी निवासी आरआई नरेश मौर्य, बौरीपारा शिकारी रोड निवासी आरआई धरमसाय लकड़ा और कोणार्क सिटी निवासी आरआई अभिषेक सिंह शामिल हैं। चारों अधिकारी वर्तमान में अलग-अलग जिलों में पदस्थ हैं और इन पर परीक्षा में पेपर लीक कराने और लाभ पहुंचाने में संलिप्त होने के आरोप हैं।
पेपर लीक मामले में पहले से दर्ज एफआईआर के आधार पर ईओडब्ल्यू ने संबंधित अधिकारियों के संभावित लिंक, लेन-देन और परीक्षा से पहले हुई गतिविधियों की जांच तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने छापेमारी के दौरान डिजिटल डिवाइस, मसौदा दस्तावेज, फोन रिकॉर्ड और लेन-देन से जुड़े कागजात जब्त किए हैं। सभी साक्ष्यों की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित