रांची , दिसंबर 07 -- झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड स्थित आईएएस अधिकारी विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता के आवास पर रविवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम पूछताछ करने पहुंची।

एसीबी के डीआईजी, एसपी और अन्य अधिकारी इस पूछताछ में मौजूद थे। यह दूसरी बार है जब जांच टीम स्वप्ना संचिता के घर पहुंचकर पूछताछ कर रही है। इससे पहले 3 दिसंबर को भी वित्तीय लेनदेन और विभिन्न संपत्तियों से जुड़े सवाल उनसे पूछे गए थे।

ज्ञातव्य है कि 24 नवंबर को एसीबी ने आईएएस विनय चौबे के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें कुल सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इस सूची में उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, करीबी मित्र विनय सिंह, साले शिपिज त्रिवेदी, शिपिज की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी और चौबे के ससुर एसएन त्रिवेदी शामिल हैं। प्राथमिकी में करोड़ों की गड़बड़ी, फर्जी वित्तीय लेनदेन और परिजनों व कर्मचारियों के माध्यम से हेराफेरी कर संपत्ति जुटाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

एसीबी की प्रारंभिक जांच के अनुसार, विनय चौबे ने भ्रष्टाचार के जरिए भारी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित की और उसे विभिन्न रिश्तेदारों व परिचितों के नाम पर निवेश किया। वर्तमान में विनय चौबे और उनके करीबी मित्र विनय सिंह पहले से ही शराब और भूमि घोटाले से जुड़े मामलों में जेल में बंद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित