पटना, दिसंबर 17 -- बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में योजना एवं विकास विभाग दरभंगा में कनीय अभियंता अंसारुल हक के दरभंगा और मधुबनी स्थित उनके चार ठिकानों पर छापेमारी की।
निगरानी विभाग की टीम ने श्री हक के मधुबनी जिले के अन्धरामठ थाना के लदनियां पंचायत के हरिराहा गांव में उनके पैतृक आवास पर छापेमारी की।
निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कनीय अभियंता अंसारूल हक के आवास से कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु या कागजात बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कनीय अभियंता वर्तमान में दरभंगा में पदस्थापित हैं। उन्होंने कहा कि दरभंगा स्थित उनके तीन अन्य ठिकानों पर निगरानी विभाग छापेमारी कर जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि दरभंगा में पुलिस उपाधीक्षक (निगरानी) अरुणोदय पांडेय सहित दो अन्य टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।
श्री पांडे ने बताया कि निगरानी की टीम ने योजना एवं विकास विभाग के कार्यालय में पहुंचकर कागजात और कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच की। छापेमारी के दौरान विभागीय अभिलेखों को खंगाला जा रहा है और डिजिटल डेटा की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के तहत सहायक अभियंता मंजूर अहमद से भी पूछताछ की गयी है।
इस मामले में निगरानी की टीम में शामिल पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र नाथ ने पुष्टि करते हुए कहा कि कनीय अभियंता के विरूद्ध आय से अधिक सम्पति को लेकर शिकायत मिली थी, जिसकी जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि तलाशी के क्रम में अभियुक्त मोहम्मद अनसारूल हक के ठिकानो से चल-अचल सम्पति से संबंधित दस्तावेज बरामद किये गये हैं, जिसमें बैंक पासबुक, जमीन का कागजात, इंश्योरेंस में निवेश से संबंधित कागजात, एक लाइसेसी पिस्तौल, एक कार ,एक ऑटो रिक्शा, एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल शामिल है।
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर 2025 को कनीय अभियंता अंसारूल हक के विरूद्ध निगरानी कांड संख्या 113/25 दर्ज किया गया था। इसके अनुसार एक करोड़ 46 लाख 95 हजार 530 रूपया आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था, जो उनकी ज्ञात आय से 458.72 प्रतिशत अधिक है। इस मामले के दर्ज होने के बाद निगरानी विभाग ने यह कार्रवाई शुरू की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित