लखनऊ , नवंबर 28 -- अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम के कप्तान बनाये गये आयुष म्हात्रे की (नाबाद 110) रनों की तूफानी शतकीय पारी के दम पर शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में मुंबई ने विदर्भ को 13 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया।

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 21 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये।अजिंक्य रहाणे विदर्भ के खिलाफ बिना खाता खोले और हार्दिक तामोरे (एक) रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने आयुष म्हात्रे के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई।

12वें ओवर में यश ठाकुर ने सूर्यकुमार यादव को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 35 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शिवम दुबे ने आयुष म्हात्रे के साथ आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। आयुष म्हात्रे ने 53 गेंदों में आठ चौके और आठ छक्के लगाते हुए नाबाद 110 रनों की शतकीय पारी खेली। म्हात्रे ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके टी-20 क्रिकेट करियर का पहला शतक है। म्हात्रे ने यश ठाकुर की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। शिवम दुबे ने 19 गेंदों तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 39 रन बनाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित