नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर हिमाचल प्रदेश को पहली पारी में 297 के स्थान पर समेटने के बाद दिल्ली ने आयुष दोसेजा (नाबाद 62) और यश ढुल (70) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में तीसरे दिन सोमवार को स्टंप के समय चार विकेट पर 196 रन बना लिये हैं और उसकी कुल बढ़त 329 रनों की हो गई है।
हिमाचल प्रदेश ने कल के तीन विकेट पर 165 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में हिमाचल प्रदेश का चौथा विकेट एकांत सेन (पांच) रनआउट के रूप में गिरा। इसके बाद नवदीप सैनी ने पुखराज मान (23) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। मयंक डागर (28), मुकुल नेगी (14), अर्पित गुलेरिया (चार) रन बनाकर आउट हुये। आकाश वशिष्ठ ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। 92वें ओवर की चौथी गेंद पर सिद्धांत शर्मा ने वैभव अरोड़ा (13) को आउट कर हिमाचल प्रदेश की पहली पारी का 297 के स्कोर पर अंत कर दिया।
दिल्ली के लिए नवदीप सैनी ने तीन और मनी ग्रेवाल ने दो विकेट लिये। सिद्धांत शर्मा, आयुष बदोनी और सुमित माथुर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित