लखनऊ , दिसंबर 4 -- उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष का योगदान तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने समग्र चिकित्सा के विस्तार, आयुष चिकित्सा प्रोटोकॉल के मानकीकरण और नव-उत्तीर्ण आयुष डॉक्टरों की ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में अनिवार्य नियुक्ति की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयुष आधारित चिकित्सा और वेलनेस पर्यटन को बढ़ावा देकर प्रदेश को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई जा सकती है।

गुरुवार को विकसित उत्तर प्रदेश @2047 की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से हितधारक परामर्श बैठक आज योजना भवन में आयोजित की गई। प्रमुख सचिव योजना आलोक कुमार ने पर्यटन और वेलनेस सेक्टर के एकीकृत विकास पर कहा कि अयोध्या, वाराणसी और मथुरा जैसे आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों पर वेलनेस टूरिज्म मजबूत संभावनाएँ रखता है। उन्होंने औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने और आयुष क्षेत्र में पंजीकृत योग्य चिकित्सा पेशेवरों की संख्या में वृद्धि को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीतियों के तहत 2047 के लक्ष्यों को साधना होगा।

प्रमुख सचिव पर्यटन अमृत अभिजात ने कहा कि दुनिया में वेलनेस पर्यटन तीव्र उछाल पर है और उत्तर प्रदेश इसमें अग्रणी बन सकता है। उन्होंने लंबी अवधि के लिए ठहरने वाले पर्यटकों को लक्षित करने, गुणवत्ता मानकों, मान्यता प्राप्त केंद्रों, ब्रांडिंग और प्रशिक्षित थेरेपिस्ट वर्क फोर्स के विकास को प्राथमिकता में शामिल करने की आवश्यकता बताई।

मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जी.एन. सिंह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर 15 ट्रिलियन डॉलर स्वास्थ्य सेवा पर खर्च किए जाते हैं और अब रुझान प्रकृति आधारित चिकित्सा की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने पीलीभीत और गोरखपुर में दो "आयुष घाटियाँ" विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने रोगी सुरक्षा और अधिकारों को केंद्र में रखने पर जोर दिया।

राज्य रूपांतरण आयोग के सीईओ मनोज कुमार सिंह ने आयुष को मानव विकास सूचकांक में सुधार से जोड़ते हुए कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी महत्वपूर्ण कार्य है, क्योंकि भविष्य की पीढ़ी ही 2047 की कार्यबल बनेगी।भारत सरकार की आयुष समिति के अध्यक्ष प्रो. बेजन मिश्रा ने 24x7 हेल्पलाइन और आयुष चिकित्सकों का एकीकृत रजिस्टर तैयार करने का सुझाव दिया, जिससे सेवा और निगरानी व्यवस्था मजबूत हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित