धमतरी , नवंबर 11 -- छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संचालनालय ने धमतरी के नंदा हॉस्पिटल पर बड़ी कार्रवाई की है। अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना के तहत अगले तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस अवधि में अस्पताल न तो योजना के तहत किसी मरीज को भर्ती कर सकेगा और न ही इलाज कर सकेगा।

यह कार्रवाई एक महिला मरीज की शिकायत पर की गई है। शिकायत में बताया गया था कि अस्पताल ने इलाज के दौरान योजना का दुरुपयोग करते हुए अवैध रूप से अतिरिक्त राशि वसूल की थी।

जानकारी के अनुसार, जुलाई माह में एक महिला बच्चेदानी की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती हुई थी। अस्पताल प्रबंधन ने मरीज से कहा था कि 30 हजार रुपये नकद देने होंगे और 12 हजार रुपये आयुष्मान कार्ड से लिए जाएंगे। लेकिन बिलिंग के दौरान अस्पताल ने आयुष्मान योजना से 20 हजार रुपये निकाल लिए और बायोप्सी एवं सर्जरी के नाम पर 32,500 रुपये अलग से वसूल किए।

मरीज की शिकायत के बाद स्वास्थ्य संचालनालय ने जांच करवाई, जिसमें आरोप सही पाए गए। परिणामस्वरूप संचालनालय ने अस्पताल की आयुष्मान योजना को तीन माह के लिए निलंबित करने और मरीज को 32,500 रुपये लौटाने के आदेश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि आयुष्मान योजना का दुरुपयोग करने वाले किसी भी निजी अस्पताल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित