राजनांदगांव , नवम्बर 21 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकृत निजी अस्पतालों की जांच के दौरान पायी गई कमियों के आधार पर छह माह के लिए पंजीयन रद्द करने की कार्रवाई की गयी।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गंभीर कमियां और अनियमितताएं पाई गईं। राज्य शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय जांच टीम ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें कई खामियां सामने आईं।
पहली बार जांच में मिली कमियों पर अस्पताल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और सुधार के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी पुन: किए गए निरीक्षण में न केवल पूर्व कमियां में कोई सुधार नहीं दिखा, बल्कि अतिरिक्त अनियमितताएं भी उजागर हुईं।
जिला स्तरीय जांच समिति द्वारा तैयार प्रतिवेदन के आधार पर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एजेंसी रायपुर ने अस्पताल का आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीयन आगामी छह माह के लिए निलंबित करने की मंजूरी दी है। साथ ही अस्पताल द्वारा नेवो-नाटाल केयर पैकेज एनआईसीयू) में किए गए चारों प्रकरणों को भी निरस्त कर दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित