इंदौर , जनवरी 21 -- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सीरप से बच्चों की मौत के बाद सामने आए सिरप कांड की कड़ी में इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र में एक आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री के सभी सिरप सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ सांवेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मामला सांवेर क्षेत्र के ग्राम धरमपुरी स्थित मेसर्स रेबीहांस हर्बल प्राइवेट लिमिटेड का है। 18 दिसंबर 2025 को जिला प्रशासन और आयुष विभाग की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री की जांच की थी। जांच के दौरान बिना अनुमति टीन शेड बनाकर फैक्ट्री संचालित करने, आयुष विभाग के नियमों का पालन नहीं करने और खुले तौर पर आयुर्वेदिक कफ सीरप व अन्य दवाओं का निर्माण किए जाने की अनियमितताएं सामने आई थीं।
कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से आयुर्वेदिक सिरप के आठ उत्पादों के सैंपल लेकर शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला आमखो, ग्वालियर भेजे गए थे। प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट में सभी सैंपल निर्धारित गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे।
जांच में यह भी पाया गया कि सिरप निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। मौके पर न तो कोई प्रयोगशाला उपलब्ध थी और न ही दवा निर्माण से संबंधित आवश्यक दस्तावेज और कंपोनेंट्स की फाइलिंग मौजूद थी। इसके अलावा फैक्ट्री में फायर सेफ्टी, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं पाए गए।
आयुष विभाग की ओर से जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने फैक्ट्री संचालक सुरेन्द्र सिंह राजपूत के खिलाफ औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 तथा बीएनएस की धारा 277 के तहत थाना सांवेर में मामला दर्ज कराया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित