राजनांदगांव , अक्टूबर 25 -- छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव के निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने शहर में साफ सफाई का जायजा लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने के स्वास्थ्य अमला को निर्देश दिए है।

महापौर मधुसूदन यादव एवं आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य अमला दीपावली त्योहार के बाद शहर में फैले गंदगी की युद्ध स्तर पर सफाई कर रहा है।

आज सुबह आयुक्त विश्वकर्मा सफाई निरीक्षण के दौरान म्यूनिस्पल स्कूल मैदान में लगे फटाका दुकान हटने के पश्चात मैदान में फैली गंदगी का जायजा लेकर अमला लगा सफाई कराई। इसी क्रम में उन्होंने टाका घर का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियो की उपस्थिति देख वाहन की रवानगी की जानकारी ली।

उन्होंने सफाई अमला से कहा कि त्योहार या किसी भी आयोजन के पश्चात कचरा ज्यादा फैल जाता है, जिसे प्राथमिकता से साफ करना सुनिश्चित करे। आगामी छठ पर्व एवं छोटी दिवाली को ध्यान में रखकर शहर में व्यापक रूप से साफ सफाई करने के निर्देश दिए।

आयुक्त आकस्मिक रूप से टाकाघर पहुंच जल, विद्युत मोटर विभाग के कर्मचारियों के संबंध में जानकारी लेकर गाडिया एवं टैंकर रवानगी की प्रभारी से जानकारी लिए। उन्होंने हाजरी रजिस्टर की जॉच कर कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी सुबह निर्धारित समय में उपस्थित होकर हाजरी लगाने के पश्चात कार्य स्थल पर जायेंगे, जल विद्युत संबंधी शिकायत का त्वरित निराकरण करेगे। साथ ही सभी वाहन को दुरूस्त रखने प्रभारी को निर्देशित कर कहा कि वाहन भी समय पर रवाना हो, ताकि काम प्रभावित न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित