रायसेन , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के बरेली में आयकर विभाग ने सोमवार को दो बड़े ज्वैलर्स श्रृंगार ज्वैलर्स और दयाराम नारायण सोनी के यहां छापेमार कार्रवाई की। भोपाल से आयकर विभाग की टीम पहुंची और 8 गाड़ियों में सवार 24 अधिकारियों ने एक साथ कार्रवाई की।

आयकर विभाग ने बताया कि इससे पहले भी दोनों व्यापारियों के यहां छापेमारी की जा चुकी है। इस दौरान जीएसटी विभाग के अधिकारी भी दोनों दुकानों में मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई एक घंटे से अधिक समय से जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित