कोल्हापुर , अक्टूबर 09 -- आयकर विभाग ने कोल्हापुर के उद्योगपति अनूप बंसल के महाराष्ट्र, गोवा और उत्तर प्रदेश स्थित आलीशान बंगले, इस्पात कारखाने, कार्यालयों एवं आवासों पर एक साथ छापेमारी कर इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये।
आयकर विभाग ने गुरुवार को कहा कि बंसल द्वारा दशहरे के दौरान 1.75 करोड़ रुपये मूल्य की एक लग्जरी कार खरीदने की सूचना प्राप्त होने के बाद यह छापेमारी की गई। बुधवार सुबह कागल एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित उनके इस्पात कारखाने, उनके बंगले और गोवा तथा उत्तर प्रदेश स्थित मुख्य कार्यालयों पर तलाशी शुरू की गयी।
अधिकारियों ने बंसल की इस्पात कंपनी से जुड़े अन्य निदेशकों के आवासों पर भी छापेमारी की। तलाशी के दौरान, आयकर विभाग को बंसल के ज़मीन, रियल एस्टेट, सोने और शेयर निवेश से जुड़े दस्तावेज़ प्राप्त हुये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित