चंडीगढ़ , अक्टूबर 07 -- शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता परमबंस सिंह रोमाणा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा अरबपतियों को 100-100 करोड़ रूपये में राज्यभा सीटें बेचने की निंदा करते हुए कहा कि पंजाबी 16 महीने बाद अपने हितों को बेचने के लिए इस पार्टी को जवाबदेह ठहराएंगें।
उद्योगपत्ति राजिंदर गुप्ता को राज्यसभा सीट दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अकाली नेता ने कहा कि गुप्ता और उनसे पहले अशोक मित्तल, संजीव अरोड़ा और विक्रमजीत सिंह साहनी जिन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया वे सब अरबपत्ति हैं। उन्होने कहा,'' इन लोगों को राज्यसभा के लिए नामित करने का एकमात्र मकसद आप पार्टी का खजाना भरना है। यह सभी जानते हैं कि पंजाब की राज्यसभा सीटें 100-100 करोड़ रूपये में बेची जा रही हैं।''यह कहते हुए कि केवल राज्यसभा की सीटें ही नही बल्कि पंजाब की आवाज भी बेची जा रही है, रोमाणा ने कहा,'' ये कारोबारी पंजाब के लिए कुछ नही करेगें, क्योंकि ये सीबीआई, आयकर और प्रवर्तन निदेशालय की धमकियों से आसानी से डर जाते हैं।''उन्होने कहा कि राज्यसभा सदस्यों का कामकाज सारे पंजाब के लोगों के सामने है। उन्होने कहा,'' इन मैंबरों ने हाल ही में आई बाढ़ के दौरान संकटग्रस्त किसानों की सहायता करने के लिए कुछ भी नही किया।''श्री रोमाणा ने आम आदमी पार्टी के दोहरे मापदंडों के बारे में बात करते हुए कहा कि आप सरकार बनने (आप)से पहले श्री भगवंत मान कहा करते थे कि मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की पत्नी बीबी परमजीत कौर खालड़ा को राज्यसभा सीट के लिए नामित किया जाना चाहिए। '' लेकिन आप पार्टी की सरकार बनने के बाद बीबी खालड़ा और पार्टी के लिए दिन-रात परिश्रम करने वाले कार्यकर्ताओं को भुला दिया गया और राज्यसभा की सीटें सबसे उंची बोली लगाने वालों को नीलाम कर दी गई।
उन्होंने कहा कि पहले आप सरकार ने अपने करीबियों को सरकारी संपत्तियां बेचने का फैसला करने के अलावा 65 हजार एकड़ जमीन बेचने की कोशिश की थी और अब ये संवैधानिक पदों को बेचकर पैसा एकत्र करना चाहते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित