तरनतारन , अक्टूबर 28 -- शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार न केवल हाल ही में आयी बाढ़ से फसल के नुकसान के लिए मुआवजा देने में नाकाम रही है, बल्कि पांच एकड़ जमीन के लिए बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रमाणित बीज वितरित करने के अपने वादे से भी मुकर गयी है।
उन्होंने कहा कि धान की फसल में वायरस रोग से प्रभावित किसानों की सहायता करने से भी मान सरकार इन्कार कर रही है।
उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार प्रिंसिपल सुखविंद कौर रंधावा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,'' आप सरकार किसानों की परेशानी से बेखबर है। वायरस रोग के कारण किसानों को हुए नुकसान के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है, जिससे धान की पैदावार 20 फीसदी कम हो गयी है। किसानों को अपनी धान की फसल बेचने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, इसीलिए उन्हें इसे कम दामों पर बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार उनकी सहायता के लिए कुछ नही कर रही है।''उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सभी भलाई योजनाओं में कटौती शुरू हो गयी थी और आप पार्टी के कार्यकाल में तो कई योजनाओं को बंद ही कर दिया गया है।
श्री बादल ने बताया कि कैसे सरकारी नौकरियों में खाली पदों को भरा नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने पिछले चार सालों में नौजवानों को केवल 25 हजार नौकरियां दी हैं, जबकि अकाली कार्यकाल के दौरान 2.5 लाख नौकरियां दी गयीं थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित