वाराणसी , जनवरी 2 -- आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बेरोजगारी और सामाजिक न्याय के मुद्दों के साथ उनकी पार्टी 16 से 22 जनवरी तक मिर्जापुर से सारनाथ तक पदयात्रा का आयोजन करेगी।
शुक्रवार को सर्किट हाउस श्री सिंह ने कहा कि 16 जनवरी से 22 जनवरी तक मिर्जापुर से वाराणसी के सारनाथ तक आम आदमी पार्टी द्वारा एक पदयात्रा का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य मुद्दा बेरोजगारी और सामाजिक न्याय होगा। उन्होने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान कार्यकाल में युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है। एसआईआर के मुद्दे पर चुनाव आयोग और सरकार दोनों घिरी हुई हैं। लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है।
उन्होंने वाराणसी में एक पार्षद के बेटे द्वारा पुलिसकर्मियों की पिटाई की घटना को लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था के लिए खतरनाक बताया। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं में सत्ता का अहंकार आ चुका है। किसी जनप्रतिनिधि या उसके परिवार को यह अधिकार नहीं है कि वह पुलिस जैसे संवैधानिक संस्थान पर हाथ उठाए।
श्री सिंह ने वाराणसी रोपवे परियोजना पर कहा कि इसे प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है, लेकिन इसे किस कंपनी को दिया गया है और किन शर्तों पर काम हो रहा है, यह सब कुछ समय पर सामने आ जाएगा। उसके बाद इस परियोजना पर विस्तार से बात की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित